actions of private school bus

Noida-ग्रेटर नोएडा..Private schools के बस ड्राइवरों में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Private schools की खटारा बसों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उन तमाम Private schools की बसों पर कार्रवाई हो रही है जो खटारा होते हुए सड़क पर फर्राटा भर रही है। ARTO ने ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज कर दिया है. एआरटीओ का कहना है कि ऐसी बसे हादसे की वजह बनती है. जिसके चलते ये कार्रवाई लगातार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 12 नहीं दिल्ली-NCR के 30 प्राइवेट स्कूलों पर ग्रहण!..DPS सहित ये बड़े नाम शामिल

pic-social media

100 से ज्यादा बसों पर हुई कार्रवाई
बीते कई दिनों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर चलने वाली स्कूल बसों और डग्गामार बसों पर लगातार एआरटीओ द्वारा कार्रवाई की जा रही है. एआरटीओ ने बताया कि जो बसें गौतमबुद्ध नगर से दूसरे जिलों या दूसरे जिलों से गौतमबुद्ध नगर जिले में आती हैं, उनका फिटनेस चेक किया जा रहा है. अगर कोई कमी पाई जाती है, या मानक के अनुरूप वह वाहन नहीं हैं, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. जहां अब तक सैकड़ों बसों पर कार्रवाई की गई है.

ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने मानना है कि यूपी सरकार की सख्ती बेहद जरूरी है ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना सके।

सड़कों पर खड़े वाहनों पर हुई कार्रवाई
एआरटीओ ने बताया कि इस क्रम में अब तक 86 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि 42 बसों को पूरी तरह से रोड पर चलने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. जब तक बस मालिक बस की बॉडी और उसकी कमी को दूर नहीं करा लेते और फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लेते. तब तक ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती रहेगी.