Noida-ग्रेटर नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान..छोटी सी गलती पड़ रही भारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी अपने वाहन लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर निकलते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपकी एक छोटी सी गलती आपको मुसीबत में डाल सकती है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मौत में कमी लाने के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) लगातार काम कर रही है। इसी के चलते गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के निर्देशन में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा शहर के रजनीगंधा चौक और सेक्टर 125 के आस-पास अनाधिकृत रूप से चल रह वाहनों और सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली स्टेशन जाने वालों को मिलेगा जाम से छुटकारा..पढ़िए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा शहर के रजनीगंधा चौक और सेक्टर 125 में नो पार्किंग जोन में खड़े 36 वहानों को उठाया, 28 वाहनों के खिलाफ सीज और 11 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाकर चालान की कार्रवाई की है।

ट्रैफिक पुलिस ने काटे इतने चालान

नोएडा यातायात विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिना हेलमेट 4923, बिना सीट बेल्ट 182, बाइक पर तीन सवारी 119, मोबाइल फोन का प्रयोग 6, नो-पार्किंग 730, विपरीत दिशा 397, ध्वनि प्रदुषण 42, वायु प्रदुषण 64, गलत नंबर प्लेट 123, रेड लाईट उल्लंघन 201, बिना डीएल 72 और अन्य मामलों में 341 को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुल 7,261 ई-चालान किये हैं। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान कुल 28 वाहनों को सीज करने की भी करवाई नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने की है।

ये भी पढे़ंः बड़ी ख़बर..ज़ेवर एयरपोर्ट से ग़ाज़ियाबाद ..नमो भारत के 22 स्टेशन..ग्रेटर नोएडा को फ़ायदा

लोगों को किया था जागरुक

इस अभियान से पहले नोएडा में सड़क सुरक्षा को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन और वाहन चालकों को जागरूक किया गया था। तब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नवंबर महा को यातायात माह के रूप में मनाया गया था। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने नवंबर 2023 में भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया और सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के कर्मी यमराज बनकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील किए थे। इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर हजारों चालान काटे गए थे।