Noida-ग्रेटर नोएडा: 5 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए खुशी की खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने चार महीने में लगभग पांच हजार फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक देने जा रहा है। इसके लिए कैंप लगाए गए और बिल्डर-खरीदारों को बुलाया गया। इन रजिस्ट्री से प्राधिकरण को करीब 100 करोड़ का राजस्व (Revenue) का फायदा होगा। इसके साथ ही लगभग 150 करोड़ रुपये सरकार को भी स्टांप ड्यूटी के रूप में मिले। काफी समय से फ्लैट बार्यस (Flat Baryas) रजिस्ट्री के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन करते हैं। बिल्डरों ने फ्लैट पर कब्जा तो दे दिया, लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः UP के इस शहर में 1 करोड़ का एक बीघा ज़मीन..जानें डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में स्कूल-हॉस्पिटल खोलने का मौका..कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च
मालिकाना हक न मिलने से परेशान फ्लैट बायर्स की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुहिम शुरू कर दी है। रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाए गए। इसमें निबंधन विभाग (Registration Department) के अफसरों को भी बुलाया गया ताकि खरीदारों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। परियोजना के हिसाब से खरीदारों को सूचना दी गई। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए। पिछले चार-पांच महीने में करीब पांच हजार फ्लैट खरीदारों ने अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली। इससे उनको मालिकाना हक मिल गया।

इनको भी फायदा मिला

फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री होने से प्राधिकरण और सरकार को भी दोनों को खूब लाभ हुआ है। रजिस्ट्री होने से निबंधन विभाग (Registration Department) को करीब 150 करोड़ रुपये मिले। खरीदारों ने यह रकम स्ट्रांप ड्यूटी के रूप में चुकाई है। इसके साथ ही प्राधिकरण को भी करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। रजिस्ट्री होने से फ्लैट खरीदारों में खुशी का माहौल है। प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पहल शुरू की है। इसको लेकर परियोजनावार बैठक शुरू की है। इसमें बिल्डर और खरीदारों को बुलाया जाता है। समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है।

औद्योगिक और व्यावसायिक श्रेणी के लिए भी कैंप लगेंगे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब आवासीय के साथ ही संस्थागत, औद्योगिक और व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए भी कैंप लगाएगा। इन श्रेणी में जिन आवंटियों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए कहा जाएगा। इससे रजिस्ट्री हो सकेगी और प्राधिकरण को राजस्व मिल सकेगा। इसके लिए संबंधित विभाग तैयारी कर रहे हैं ताकि इसके लिए कैंप लगाए जा सकें।

एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि फ्लैट खरीदारों का हक दिलाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी। खरीदारों की सुविधा के लिए प्राधिकरण शिविर लगाता रहेगा।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi