GYM

Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में GYM जाने वालों के लिए जरूरी खबर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जिम (GYM) जाने वाले लोगों के लिए के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि आजकल GYM जाना और मॉडल जैसी बॉडी बनाने का कल्चर तेजी से चल रहा है। मसल्स का साइज बढ़ाने के लिए युवा बहुत सारे सप्लिमेंट (Supplements) का प्रयोग करने लगते हैं, हालांकि कई बार बिना किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह के सप्लिमेंट लेने से परेशानी होने लगती है। गलत और ज्यादा मात्रा में सप्लिमेंट लेने से कई लोगों पर इसके दुष्प्रभाव भी दिखाई देने लगते हैं। ऐसी स्थिति से बचाने के लिए खेल विभाग ने अब जिम सेंटर में किसी भी तरह के सप्लिमेंट को लेने की सलाह देने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने पर खेल विभाग संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर एनओसी रद्द कर दी जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Metro में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा ख़ेल..आप भी सावधान रहिएगा

PIc Social Media

विभाग के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में 500 से भी ज्यादा जिम सेंटर चल रहे हैं। जिम चलाने के लिए संचालकों को खेल विभाग से एनओसी लेनी होती है। नोएडा में जिम (GYM) में वर्कआउट करने के दौरान मसल्स का साइज बढ़ाने के लिए युवक ने इंजेक्शन का प्रयोग किया था। जिससे उसकी जान चली गई थी। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए खेल विभाग ने सप्लिमेंट के प्रयोग पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ेंः Noida: हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर महिलाएं और बच्चे..पढ़िए पूरा मामला

जिला उपक्रीड़ाधिकारी अनीता नागर ने कहा कि कई युवा मसल्स का साइज बढ़ाने के लिए कई तरह के सप्लिमेंट लेने लगते हैं। ये सप्लिमेंट सिर्फ जिम ट्रेनर की सलाह पर लिए जाते हैं। जोकि सेहत के लिए सही नहीं होते हैं। जिले में किसी जिम में सप्लिमेंट बेचने पर पूरी तरह रोक है। सप्लिमेंट बेचने के लिए जिम संचालकों को खाद्य सुरक्षा विभाग ने एनओसी लेनी होगी।