Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! बंदरों का ये दल बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक कर रहा है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में बंदरों का आतंक, बच्चों-बुजुर्गों पर बोल रहे हैं हमला

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में आवारा कुत्तों के आतंक से निवासी तो परेशान हैं ही लेकिन अब एक और परेशानी सामने आ रही है। बता दें कि नोएडा में सेक्टर-51 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Resident Welfare Association) ने नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) के सीईओ को पत्र लिखकर बंदरों (Monkey) से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। सेक्टर-51 के सी ब्लॉक में 15 बंदरों के झुंड ने लोगों का जीवन परेशान कर दिया है। बंदरों के झुंड ने कई बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें काट भी लिया है। इसके साथ ही कई दूसरे सेक्टरों में भी बंदरों का बहुत ज्यादा आतंक है। सेक्टर के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, इसी वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से गुरुग्राम का सफ़र होगा आसान..जानिए कैसे?

Pic Social Media

सेक्टर में मचा रहे बवाल

नोएडा सेक्टर-51 (Noida Sector-51) आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार के अनुसार सेक्टर 51 नोएडा के सी-ब्लॉक के निवासी पिछले 6 महीने से बंदरों की समस्या का सामना कर रहे हैं। लगभग 12 से 15 बंदरों का झुंड यहां रहता है और आए दिन उत्पात मचाता है। क्षेत्रवासियों के घरों में बंदरों के घुसकर उत्पात मचाने की भी शिकायतें मिल रही हैं और ये टंकियों के ढक्कन खोलकर पूरी टंकी का पानी गंदा कर देते हैं रोज रोज। ये बंदर कारों के शीशे, एंटीना के साथ भी छेड़छाड़ कर उन्हें तोड़ देते हैं और कारों की छतों पर कूदकर उन्हें कुचल देते हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को बहुच ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Gautam Budh University से आप भी कर सकते हैं phd..ये रही डिटेल

घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं लोग

कई बच्चों और बुजुर्गों को बंदरों ने काट भी लिया है, जिससे सेक्टर के लोग काफी डरे हुए हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि नोएडा प्राधिकरण वन विभाग के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान कराने कराए।