उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी ख़बर सामने आई है। भंगेल-सलारपुर (Bhangel-Salarpur) में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का काम इसी महीने फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी हप्ते नए सिरे से लागत फाइनल कर दी जाएगी। आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम करवा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida परी चौक गोलचक्कर आने-जाने वाले ध्यान दें
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा..किराए पर फ्लैट लगाने वाले सावधान!
यह सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनवाया जाएगा। अभी विवाद के कारण करीब छह महीने से काम बंद पड़ा है। ऐसे में अब दोबारा से काम शुरू कराने की तैयारी प्राधिकरण रहा है। इसको लेकर अथॉरिटी और सेतु निगम के अधिकारियों के बीच तीन बार बैठक हो चुकी है। इसके बाद प्राधिकरण स्तर पर गठित समिति ने फाइनल लागत को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जल्द शुरू होगा फिर से काम
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह नई लागत फाइनल कर दी जाएगी। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दोबारा से काम शुरू कराने के बाद सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर-107 की ओर बनने वाले लूप के लिए भी टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इनको बनाने में 20-25 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। बता दें कि इस एलिवेटेड रोड का निर्माण आठ जून 2020 को शुरू हुआ था। अनुबंध के तहत एलिवेटेड रोड का काम सात दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक सिर्फ 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अभी काम शुरू होने के बाद पूरा होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है कि अगले करीब दो सप्ताह में एलिवेटेड रोड का काम शुरू कराने की तैयारी है। इस बार तेजी से काम कराकर जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड को शुरू कराया जाएगा।
68 प्रतिशत हो चुका है काम
अब तक यह काम हुआ इसका करीब 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के लिए 2125 पाईल लगाई जानी है जिसका 100 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
इसके अलावा 145 पाईल केप के सापेक्ष 142 केप लगाई जा चुकी है। एलिवेटेड रोड के लिए 145 पियर के मकाबले 140 पियर लगा दी गई हैं जबकि 145 पियर केप के सापेक्ष 125 केप लगाने का काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 1400 बीम लगाई जानी है, जिसमें से अभी 677 को लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। पीयर संख्या-1 से 145 तक डैक स्लैब का काम 4500 मीटर एरिया में किया जाना है, जिसमें से 1830 मीटर में यह काम पूरा किया जा चुका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi