Noida

Noida: अच्छी ख़बर..NMRC से कनेक्ट होगी सिटी बस, रूट देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida के लोगों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों पर दौड़ेगी सिटी बस

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में करीब 500 सिटी बसें चलाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह मेट्रो यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सिटी बस (City Bus) के प्रमुख मार्गों में बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) से सेक्टर-142, ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी और सेक्टर-51 से नोएडा पार्क (Noida Park) तक के रूट को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: ट्रेड फेयर में पहुंचे CM योगी..UP दिवस का किया शुभारंभ

Pic Social Media

31 मार्गों को कर लिया गया चिह्नित

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन बसों से शहर के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इससे न केवल यात्रियों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण में भी कमी आएगी, क्योंकि लोग प्राइवेट वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करेंगे। अधिकारियों ने आगे बताया कि इस योजना के पहले चरण में 31 मार्गों को चिह्नित किया गया है। सभी बस मार्गों की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे मेट्रो स्टेशनों के पास से होकर निकलें, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसके पहले चरण में चुनिंदा मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी और यात्री प्रतिक्रिया के आधार पर आवश्यक बदलाव भी होंगे। यह परियोजना न केवल मेट्रो यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के निवासियों को भी एक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: दिव्यांग छात्रों को CM योगी का बड़ा तोहफ़ा

ये हैं फाइनल रूट

नोएडा स्टेडियम से परी चौक वाया सिरसा
बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
शारदा विश्वविद्यालय से जीबीयू वाया कासना
सेक्टर-12-22 से कासना
बॉटनिकल गार्डन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
नोएडा सिटी सेंटर से गोवर्धनपुर शाहपुर
परी चौक से जेवर वाया रबूपुरा
तिगरी गोलचक्कर से रजनीगंधा चौराहा
शशि चौक से एस सिटी
नोएडा सेक्टर-2 से वाया मोरना ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
एकमूर्ति चौक से जीबीयू गेट नंबर 3
बॉटनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट आईएसबीटी
दादरी से जीबीयू वाया कासना
सेक्टर-62 से दादरी वाया सूरजपुर
परी चौक से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन
बिरला इंस्टिट्यूट से नोएडा सेक्टर-62
सेक्टर-62 से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन
परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
बॉटनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
बॉटनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेटर नोएडा वेस्ट