Noida के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, यहां बनेगा 2 नए अंडरपास
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त समय में वाहन चालकों को जाम से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) कई योजनाओं पर बनाकर काम कर रहा है। इसके तहत ही अथॉरिटी जल्द दो और अंडरपास (Underpass) का बनाने जा रहा है। जिसमें सेक्टर-25ए स्थित एडोब और मोदी मॉल (Modi Mall) चौराहे पर निर्माण होना है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद भी शहर वासियों को नोएडा स्टेडियम के आसपास लगने वाले भीषण जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का महिलाओं को बड़ा तोहफा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये रास्ते हो जाएंगे सिग्नल फ्री
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एडोब चौराहे पर चौड़ा मोड़ से सेक्टर-32 सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहनों का दबाव सबसे ज्यादा रहता है। ऐसे में इसी तरफ अंडरपास (Underpass) बनाया जाएगा। चौड़ा मोड़ से सेक्टर-47 तक रास्ता सिग्नल फ्री होने में एडोब चौराहे की लालबत्ती ही समस्या का कारण बन रही है। यहां बिजी समय में 2 से 3 बार में लालबत्ती पार होती है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: आख़िर किस बात से परेशान हैं सेक्टर 3 के रेजिडेंट्स?
परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इसी तरह मोदी मॉल चौराहे पर अंडरपास (Underpass) बनाने की योजना बनाई गई है। यह अंडरपास भी सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम (Sector-21 Noida Stadium) चौराहे से सेक्टर-31-25 की तरफ जाने वालों के लिए बनाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक को लेकर जल्द ही सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।