Noida-गाज़ियाबाद वाले कुछ दिन पानी को लेकर रहेंगे परेशान!

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

दिल्ली-NCR में पिछले एक हफ्ते से गर्मी ने जबरदस्त कोहराम मचा रखा है। जिसकी वजह से बिजली तो छोड़िए दर्जनों इलाकों में पानी की किल्लत(Water Crisis) शुरू हो गई है। आलम ये है कि तमाम सोसायटी में लोगों को पानी के लिए वाटर टैंकर तक बुलानी पड़ रही है। ऐसे में एक और ख़बर ने टेंशन बढ़ा दी है। 

ये भी पढ़ें: Weather Update:Delhi-यूपी-बिहार..इस तारीख को दस्तक देगा मॉनसून!

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा के तमाम इलाके के लोगों को अगले कुछ दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि पानी की पाइपलाइन दुरुस्त कर ली गई है। लेकिन इसका कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है।

pic-social media

ख़बर के मुताबिक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित 100 क्यूसेक का गंगाजल प्लांट जिसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई थी, जिसकी वजह से नोएडा-गाजियाबाद को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।   

ये भी पढ़ें: Ghaziabad:क्रॉसिंग रिपब्लिक में बच्चे पर ‘पिटबुल’ अटैक

गंगाजल प्‍लांट के डायरेक्टर के मुताबिक 100 क्यूसेक प्लांट से नोएडा को 80 क्यूसेक, इंदिरापुरम को 15 क्यूसेक और सिद्धार्थ विहार में पांच क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति होती है. पिछले दिनों से मुख्य पाइपलाइन में तकनीकी खराबी आ गयी थी. लेकिन इसका वाल्व बदल दिया गया है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर ली जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi