उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा की एक सोसाइटी में हड़कंप तब मच गया जब अचानक सोसाइटी में आग लग गई। नोएडा के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी (Express Zenith Society) की 12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों का सामान जल गया। आग का कारण पूजा घर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी दी कि दोपहर 12:54 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। घटना के समय फ्लैट मालिक गौरव जैन परिवार के साथ बाहर गए थे। सिक्योरिटी गार्ड की मदद से अग्निशमनकर्मियों (firemen) ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शाम चार बजे तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौजूद रही ताकि आग फिर से धधक उठे तो उस पर काबू किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida..आपकी जान से खिलवाड़ कर रहा है बिल्डर!
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली नहीं मिलेगा जाम..सफ़र होगा आसान
मेले में तीन हजार करोड़ का कारोबार
एक्सपो मार्ट सेंटर में पांच दिवसीय दिल्ली मेले का अब समाप्त हो गया है। इसमें तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। मेले में तीन हजार से अधिक कारोबारियों ने उत्पाद पेश किए और पांच हजार विदेशी खरीदार यहां पहुंचे।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि नए और उभरते बाजारों के साथ ही दुनिया भर के लगभग सभी निर्यात बाजारों से खरीदार आए। आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि विदेशी खरीदारों में भारत के फर्नीचर, घरेलू और जीवनशैली उत्पादों को लेकर रुचि देखी गई।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi