ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में सभी गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सुरक्षा तथा यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ये सोसायटी है देविका गोल्ड होम्स…गार्ड का आरोप है कि उन्हें कई महीनें से वेतन नहीं दिया गया है जिसकी वजह से खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देविका होम्स गोल्ड सोसाइटी में लगभग 600 फ्लेट हैं, जिनमें 2500 लोग यहां पर रह रहे हैं। सभी लोग यहां पर मेंटेनेंस शुल्क दे रहे हैं, उसके बाद भी उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता यहां पर सफाई, पार्किंग व सुरक्षा को लेकर कोई भी सुविधाएं बिल्डर की तरफ से नहीं दी गई है। इसके साथ ही यहां पर फायर सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है।
सोसायटी की कई जगह से बाउंड्री वॉल टूटी है, जिससे आवारा कुत्ते रात में हम लोगों के ऊपरी तल तक चले जाते हैं और सामान बिखरा देते हैं साथ ही काटने का भी भय बना हुआ है जिसके चलते बच्चे सहित सभी लोग असुरक्षित हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों ने बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।