250 परिवार आए साथ…नोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर की हालत ख़राब

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तमाम सोसाइटी ने एक के बाद एक-एक करके मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। ताजा मामला अजनारा होम्स का है। जहां लगभग 250 फैमिली ने बिल्डर को नोटिस जारी किया है। निवासियों का कहना है कि हमारे सोसाइटी में न तो खेलने के लिए जगह है न तो बुजुर्गों के लिए टहलने की जगह तो फिर मेंटेनेन्स चार्ज इतना क्यों ले रहे हैं? जितना काम करके बिल्डर दे रहा है या जितने का मैन्टेनेंस चल रहा है, उतने का ही पैसा हमसे ले या सोसाइटी काम पूरा करके दे।


क्या है पूरा मामला ?
निवासियों के मुताबिक अजनारा होम्स सोसाइटी में 3000 के आसपास मैन्टेनेंस चार्ज हर महीने वसूला जाता है। जिसमें सोसाइटी के साफ सफाई, बिजली की कुछ खराबी, पार्किंग की समस्या शामिल है। बावजूद इसके बिल्डर सोसायटी पर ध्यान नहीं दे रहा है। जहां बच्चों के लिए खेलने की जगह होनी चाहिए वहां इनके सामान पड़े हैं। जहां बच्चे अभी खेलते हैं वहां मिट्टी पड़ी रहती है। सवाल यही कि फिर मैन्टेनेंस चार्ज लिया जा रहा है? ऐसे में सोसायटी के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए 250 परिवार के साथ मिलकर बिल्डर को नोटिस जारी किया है। साथ ही ये भी कहा है कि जल्द ही अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तो वो रेरा और कोर्ट में भी जाएंगे।
बच्चों के खेलने की जगह भी नहीं है?
सोसायटी के लोगों के मुताबिक बच्चों के खेलने के लिए जगह ही नहीं है। बास्केटबॉल के एरिया है वो भी टूट गया है. कई बार बनाने को बोला है, लेकिन कोई काम ही नहीं हो रहा है। खेलते वक्त कई बार चोट भी लगी है। जिसके बाद सोसायटी के लोग अब आर-पार के मोड में आ गए हैं।

Read:-Ajnara homes socity , greater noida west, noida extention, ajnara homes residents