बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी Ace Aspire) से आ रही है। जहां सोसायटी के स्वीमिंग पूल में संतुलन बिगड़ने से मां-बच्चा दोनों डूबने लगे। हालांकि गनीमत रही है कि ऐन मौके पर जिम ट्रेनर ने दोनों को डूबता देख लिया और जान बचा ली। आरोप है कि स्वामिंग पुल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
ये भी पढ़ें: Biporjoy Cyclone: तूफ़ान में उड़ी TV न्यूज़ एंकर! देखिए वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक सोसायटी के टावर C-103 में रहने वाला बच्चा मां के साथ वॉक पर निकला था। तभी बच्चा स्वीमिंग की जिद करने लगा। और धीरे-धीरे स्वीमिंग पूल के नजदीक चला गया और पानी में उतर गया।
ये भी पढ़ें: Weather Update:भीषण गर्मी से परेशान..मॉनसून होने वाला है मेहरबान!
थोड़ी ही देर में बच्चा डूबने लगा। ये देख बच्चे की मां ने भी पूल में छलांग लगा दी। पूल में उस वक्त कोई लाइव गार्ड भी वहां मौजूद नहीं था। वो तो गनीमत रही कि जिम ट्रेनर ने मां-बच्चे को डूबता देख लिया और बड़ी मुश्किल से दोनों को पूल के बाहर निकाल लिया। कुछ दिनों पहले गुलशन बेलिना सोसायटी में स्वीमिंग पुल के नजदीक बिजली के तार में उलझकर एक बच्चे को करंट लग गया था।