कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप नोएडा- ग्रेटर नोएडा में रहते हैं या फिर किसी काम के सिलसिले में यहां रोजाना आना- जाना होता है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि जल्द ही जाम के झाम से आपको मुक्ति मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 के आगे हिंडन नदी पर बने रहे पुल को एलजी चौक से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। और इसके लिए 60 मीटर चौड़ी और 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद-इंदिरापुरम-वैशाली वालों के लिए बुरी ख़बर
सड़क बनने के बाद परी चौक पर लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में लगभग 35 करोड़ खर्च होंगे। साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके अलावा अन्य 21 कामों पर 62 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
ये भी पढ़ें: पर्थला तो खुल जाएगा लेकिन इस जाम का क्या होगा?
हिंडन नदी पर बनेगा पुल
नोएडा सेक्टर 146-47 और ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-3 और हिंडन नदी के बीच एक पुल बनाया जा रहा है। नोएडा जाने वाले लोग एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क-3 की तरफ से मुड़ जाएंगे। यहीं सड़क आगे पुल की ओर जाती है। इस पुल तक पहुंचने के लिए करीब 1 किलोमीटर सड़क की जरूरत हैं। जिसका अब काम शुरू होने वाला है। इस कमाल की सड़क से उम्मीद जताई जा रही है कि परी चौक के जाने आने वाले लोगो को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
आपको बता दे इस पुल के अलावा ग्रेटर नोएडा में और भी कई तरह के काम होने जा रहे है। जिसमे सेक्टर-म्यू 1 में गेट नंबर 5 और 6 के पास गार्ड रूम का निर्माण भी करना शामिल है इसके अलावा जो भी खुले नाले है उनको ढकने का काम भी किया जाएगा और ग्राम रिठौरी डाबरा और रामपुर फतेहपुर में बरात घर का भी निर्माण करना है.जलापूर्ति का भी काम वहां के नज़दीक सभी सेक्टरों में किया जाएगा
पेड़ पौधे और घास भी लगेंगे
ग्रेटर नोएडा को बेहतरीन बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे और गोल चक्कर पर सीजनल पेड़ पौधे और घास भी लागये जाएंगे.जिससे वहां का वातावरण शुद्ध बना रहे.इसके अलावा वहां शहीद विजय सिंह स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड,फुटबॉल ग्राउंड ,पवेलियन ग्राउंड और एथलेटिक्स ग्राउंड एरिया के पेड़ पौधों का रख रखाव किया जाएगा।