अगर आप भी अपनी खून पसीने की कमाई से नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आपको बिना बताए आपके फ्लैट को दूसरे लोगों को भी बेच दिया जाए।
आरोप ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society Noida) पर लगे हैं। जहां एक फ्लैट खरीदार के मुताबिक उन्होंने बिल्डर से 35 लाख में फ्लैट खरीदा। लेकिन लेकिन एक दिन अंजान व्यक्ति घर आया और उनके फ्लैट को अपना बताने लगा। साथ ही फ्लैट खाली करने की चेतावनी भी देने लगा। यही नहीं कुछ लोग बिजली चेक करने के बहाने घर में आए और चेक करके चले गए। कुछ दिनों बाद वही लोग लोन के पेपर के साथ फिर फ्लैट पर आ धमके।
हालांकि पीड़ित ने पुलिस, बिल्डर के साथ रेरा में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन बड़ा सवाल ये कि
एक फ्लैट पर बैंक ने कैसे जारी किए 3 होम लोन?
मतलब साफ है कि कहीं न कहीं बैंकिंग में गड़बड़ी है. अब क्या पता केस का फैसला किसके पक्ष में आएगा?
बैंक को सिर्फ प्रोसेसिंग फीस से मतलब
नियम के अनुसार एक घर पर एक बार में एक ही होम लोन लिया जा सकता है, लेकिन यहां पर इस नियम को तोड़ा गया. एक ही घर पर तीन लोन तक दिए गए। नियमों के मुताबिक बैंक जब भी कोई लोन देता है तो प्रोसेसिंग फीस लेता है, ये शुल्क लिया ही जाता है. इस तरह के फ्रॉड की जांच के लिए, लेकिन बैंक ऐसा करते ही नहीं है. दुख की बात ये है कि बैंक को इस तरह से नियम तोड़ने पर कोई कानून भी नहीं है.
क्या करें अगर इस तरह की ठगी हो तो
अगर आप भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हों तो तुरंत पुलिस, बैंक और रेरा (Real Estate Regulatory Authority) को शिकायत करनी चाहिए. रेरा इस तरह के मामले को अच्छे से देखता है।