नोएडा एक्सप्रेसवे से बचके! इस वजह से लगेगा 4 महीने लंबा जाम

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा-नोएडा में रहते हैं और आने-जाने के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। नोएडा की लाइफ लाइन एक्सप्रेस वे पर अभी वाहन चालकों को 4 महीने और जाम झेलना पड़ेगा। एक्सप्रेस की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। डेडलाइन के तहत कंपनी को 30 जून 2022 तक काम पूरा कर लिया जाना चाहिए था। लेकिन हुआ नहीं।

Pic-सोशल मीडिया

रोजाना निकलती है 10 लाख गाड़ियां
नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस पर रोजाना करीब 10 लाख वाहन निकलते है। मरम्मत के चलते इनको 4 महीने और जाम झेलना पड़ेगा। एक्सप्रेस-वे दिल्ली को आगे ग्रेटर नोएडा और आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ता है। इसलिए इसे नोएडा की लाइफ लाइन माना जाता है।

एक्सप्रेस वे पर सड़क के पुराने मैटेरियल को उखाड़कर उसमें जरूरत के हिसाब से नया मैटेरियल मिलाकर सड़क बनाई जानी थी। दूसरे चरण में फिर से सड़क पर नई लेयर बिछाई जानी है। एक्सप्रेस वे करीब 24 किलोमीटर लंबा है जबकि नोएडा क्षेत्र में 20 किलोमीटर का हिस्सा आता है जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। दूसरे चरण में अभी 35 प्रतिशत ही काम हो सका है।

Pic-सोशल मीडिया

मार्किंग में लगेगा एक महीना
प्राधिकरण ने बताया कि छह लेन के एक्सप्रेस वे की मरम्मत के बाद मार्किंग का काम किया जाएगा। छह लेन के हिसाब से मार्किंग 80 किमी में की जानी है। इसमें करीब एक माह का समय लग जाएगा।

READ: Noida Expressway-massive jam-work in progress-khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *