उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida: नोएडा के उन रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने वाली है जो अपना कचरा नालों में फेंक देते हैं। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम (Lokesh M) ने बाजार के व्यापारियों के साथ एक बैठक कर कहा कि सेक्टर 18 मार्केट के जो रेस्तरां मालिक नालियों में कचरा फेंकते हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। कचरे के कारण नाले जाम हो जाते हैं। उन्हें बताया गया कि इन होटलों में रेस्तरां से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए अपशिष्ट उपचार संयंत्रों (Waste Treatment Plants) की कमी है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने सीवेज सिस्टम में समस्याओं को हल किए बिना बाजार को फिर से तैयार किया है, जिसके कारण कुछ चैंबर जाम हो गए हैं और अक्सर सीवर से कचरे का ओवरफ्लो हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन..देखिए किस दिन चलेगी किसकी गाड़ी?
ये भी पढ़ेंः Noida: एल्विश यादव के केस में नप गए नोएडा के थाना प्रभारी
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों को चैंबरों की नियमित सफाई कराने, छोटे मैनहोल बड़े करने और रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। प्राधिकरण ने सेक्टर 18 मार्केट में फव्वारा, तिकोना पार्क के पास अन्य सेल्फी पॉइंट और हाई मास्ट पोल जैसे सौंदर्यीकरण कार्य कराने पर भी अपनी सहमति दी। वहीं नोएडा के उद्योग मालिक चाहते हैं कि खुले नालों को ढका जाए और अवैध वेंडरों को हटाया जाए।
नोएडा के उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टर 4, 5, 7 और 10 में अतिक्रमण, कूड़े के ढेर और खुले नालों के बारे में शिकायत भी की है। नोएडा के व्यापारियों ने इन चिंताओं को उठाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने खुली नालियों को ढकने, स्पीड ब्रेकर लगाने, खराब नालियों की फिर से मरम्मत करने, कूड़े के ढेर हटाने और बिना किसी भेदभाव के पार्किंग नियम बनाने की मांग की। हालाकि नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है और भरोसा दिया कि खुली नालियों को ढक दिया जाएगा और कूड़े के ढेरों को साफ किया जाएगा।
इस साल नोएडा के व्यापारी त्योहारी बिक्री से खुशी से हैं. व्यापारी त्योहारी अवधि के दौरान पिछले साल से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद कर रहे हैं। त्योहारों का समय रक्षा बंधन से शुरू होकर तुलसी विवाह पर खत्म होगा। जिसमें दुर्गा पूजा, नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहार शामिल हैं। विशेष रूप से करवा चौथ पर गहनों की बिक्री अधिक हुई है। ज्यादा बिकने वाले दूसरे सामानों में फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, घरेलू सामान, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।