Noida

Noida-दिल्ली सावधान! मौक़ा मिले तो एक हफ़्ते के लिए कहीं चले जाइए!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, बाहर निकलना हो गया है खतरनाक

NCR News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) समेत आस पास के इलाकों की हवा इन दिनों जहरीली हो गई है। लगातार खराब होती मौसमी स्थितियों के कारण मंगलवार को दिल्ली (Delhi) की हवा देश में दूसरी सबसे प्रदूषित रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 327 रिकार्ड किया गया। वहीं, हरियाणा के सोनीपत का एक्यूआई 331 जा पहुंचा, जो मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा रहा। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचने की भी सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority ने फ्लैट लेने वाले हज़ारों Buyers को अच्छी खबर दे दी

Pic Social media

एनसीआर (NCR) के दूसरे शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 162, गाजियाबाद में 284, ग्रेटर नोएडा में 226, गुरुग्राम में 223 और नोएडा में 261 रिकार्ड किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक हवाओं की रफ्तार कम रहने से प्रदूषण स्तर में कोई सुधार नहीं होगा। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शाम सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 414 रिकार्ड किया गया। वहीं जहांगीरपुरी में एक्यूआई 384, नरेला में 333, मुंडका में 383 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः Noida: पालतू कुत्ते को खोजने वाले को मलिक देंगे मोटा इनाम

बाहर निकलना है खतरनाक, जहरीली है हवा

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) के प्रोफेसर डॉ. पुलिन गुप्ता के अनुसार प्रदूषण की स्थिति बहुत ही खराब है। अस्थमा, दिल के रोगी, एचआईवी, मधुमेह, कैंसर सहित दूसरे रोगियों को घर से निकलने से बचना चाहिए। सामान्य लोग भी सुबह-शाम निकलने से परहेज करें। बहुत जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग करें। घर वापस आने पर आंख व चेहरा जरूर धोएं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विजिबिलिटी हुई बहुत कम

दिल्ली में GRAP 2 को लागू किया गया है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लग गई हैं। इनमें जेनरेटर, प्राइवेट वाहनों को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाया जाना, प्रतिदिन सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव होगा। वहीं सी और डी साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक के ठीक से संचालन के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर पर्याप्त कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। वायु प्रदूषण के बारे में लोगों को सलाह देने के लिए अखबारों, रेडियो आदि से अलर्ट करने की बात कही गई है। प्रदूषण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर विजिबिलिटी इतनी कम है कि नोएडा की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आपके ढूंढने से दिखाई नहीं देगी। जो लोग काफी समय तक घरों से बाहर हैं उन्हें हवा में गंध महसूस हो रही है और आंखों में जलन हो रही है।