Noida

Noida: VIP नंबर का क्रेज़..0001 नंबर की क़ीमत सुनकर उड़ेंगे होश

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: VIP नंबर के लिए लगी बोली…कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

Noida News: अगर आप भी अपने वाहन का नंबर VIP चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि UP 16 EP सीरीज के 0001 वीआईपी वाहन नंबर (VIP Vehicle No) के लिए बोली ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस बार की बोली में 0001 नंबर की बोली 32 लाख रुपये जा पहुंची, जो अब तक की सबसे ऊंची बोली मानी जा रही है। इस बोली को लेकर शहर में खूब बातें हो रही है। जानकारों के मुताबिक इस बोली को फर्जी बोली या फेक बिड (Fake Bid) भी कहते हैं। वाहन स्वामी को नंबर आवंटित होने के बाद ही इसकी वास्तविकता सामने आएगी।
ये भी पढ़ेंः Blast in Delhi: Delhi में इस स्कूल के पास ब्लास्ट से हड़कंप

Pic Social Media

वीआईपी नंबर को लिए गजब की दीवानगी

इस बोली प्रक्रिया का शनिवार पहला दिन था। अभी आज और कल बोली लगनी है। ऐसे में यह संभव है कि बोली की राशि और भी ज्यादा जा सकती है। अब तक इस 0001 नंबर के लिए 8 लोग बोली लगा चुके हैं, लेकिन 32 लाख की बोली के बाद और किसी ने बोली नहीं लगाई है। पिछले महीने भी 0001 नंबर की बोली ने रिकॉर्ड बनाया था। जब यह नंबर 9.76 लाख रुपये में बिका था।

9999, 0007 और 0004 पर बड़ी बोली

नोएडा (Noida) में वीआईपी नंबरों (VIP Numbers) के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। इसी क्रम में 0007, 0004 और 9999 जैसे दूसरे आकर्षक नंबरों के लिए भी बड़ी बोली लगाई जा रही है। 0007 नंबर के लिए अब तक कुल 9.35 लाख रुपये की बोली लगाई गई है, जबकि 0004 नंबर के लिए 9.05 लाख रुपये की बोली लगी है। 9999 नंबर के लिए 7.87 लाख रुपये की बोली लगी है, जो दर्शाता है कि वीआईपी नंबरों को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज है।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस पॉश सोसायटी में गार्ड्स ने रेज़िडेंट पर किया अटैक..देखिए वीडियो

फर्जी बिडिंग की आशंका

बोली प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण फर्जी बिडर्स के एक्टिव होने की संभावना बहुत कम है। जानकारों की मानें तो कई बार एक ही समूह, परिवार या कंपनी के लोग मिलकर बोली लगाते हैं। इनमें एक व्यक्ति ज्यादा बोली लगाता है। वहीं दूसरे लोग कम बोली लगाते हैं। अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला व्यक्ति अंतिम समय में रकम जमा नहीं करता है तो दूसरे स्थान पर रहे बोलीदाता को यह नंबर दे दिया जाता है। इसी रणनीति का लाभ लेते हुए कई बार फर्जी बिडर्स कीमत बढ़ाकर दूसरे बोली लगाने वाले को मजबूर कर देते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकारी ने क्या कहा

परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा के मुताबिक कुछ लोग नियमों की ढील का लाभ ले रहे हैं, जिसके चलते इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं। इस मामले में शासन से सख्ती बढ़ाने की मांग की जा रही है, जिससे इस तरह के फर्जी बिडर्स पर रोक लगाई जा सके।

इन वीआईपी नंबरों के लिए भी लगाई जा रही है बड़ी बोली

0001 के साथ ही 0007, 0004 और 9999 नंबरों के लिए भी बड़ी बोली लगाई जा रही है। 0009 नंबर के लिए 5.47 लाख रुपये और 9090 नंबर के लिए 3.10 लाख रुपये की बोली लगाई गई है। वीआईपी नंबरों के प्रति इस बढ़ती दिलचस्पी के पीछे पिछले महीने महंगे बिके नंबरों का भी असर है, जो अब निविदा में उच्च बोली लगाने की प्रवृत्ति को प्रेरित कर रहा है।