अगर आप भी हैं VIP Number के शौकीन तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए
Noida News: अगर आपको भी अपने बाइक या कार में वीआईपी नंबरों (VIP Number) का शौक है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में वीआईपी लोगों को महंगी कारों और आकर्षक नंबरों का बहुत शौक है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से ही लगा सकते हैं कि UP16EN0001 को 9 लाख 6 हजार रुपये में आवंटित किया गया। ऑनलाइन बोली प्रक्रिया (Online Bidding Process) में ग्रेटर नोएडा निवासी अर्जुन सिंह ने यह बोली लगाई। आपको बता दें कि अब यह नंबर उनकी ऑडी कार (Audi Car) का हो गया है।
ये भी पढ़ेंः पुरानी गाड़ियों की Scrap पॉलिसी बदली..जानिए कितना मिलेगा फ़ायदा?
इन नंबरों पर भी लगी बोली
ठीक इसी प्रकार UP16EN0005 नंबर के लिए बोली लगाई गई। यह नंबर मेसर्स कासरी ए कंप्लीट प्रॉपर्टी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के नाम पर रजिस्टर्ड था। कंपनी ने इस वीआईपी नंबर के लिए सबसे ज्यादा 3 लाख 76 हजार 500 रुपये की बोली लगाई। वहीं, आखिरी वीआईपी नंबर UP16EN0002 के लिए नोएडा के ही रहने वाले विमल कांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये की बोली लगाई और नंबर अपने नाम करा लिया। इन सभी ने पैसे जमा कराकर कार नंबर अपने नाम कर लिया है।
वीआईपी नंबरों के लिए लगती है बोली
एआरटीओ सिया राम वर्मा के मुताबिक यह बोली काफी आकर्षक नंबरों के लिए थी। उन्होंने बताया कि नई सीरीज के साथ ही आकर्षक और बेहद आकर्षक नंबरों के लिए बोली लगाई जाती है। गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन ऑनलाइन बोली लगाई गई। जिसमें वाहन मालिकों को नंबर बोली के आधार पर आवंटित किए गए।