Jewar Airport

Noida: Jewar Airport को लेकर बड़ा अपडेट..24 घंटे मिलेगी बिजली

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jewar Airport से जुड़ी बड़ी खबर, ये कंपनी करेगी बिजली सप्लाई

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टाटा कंपनी (TATA Company) पावर सप्लाई (Power Supply) करेगी। टाटा कंपनी के द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली सबस्टेशन और सोनल पैनल के भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्य रूप से जहांगीरपुर से बिजली सप्लाई होगी। इसके साथ ही एक और पावर हाउस (Power House) तैयार किया जाएगा। इसको लेकर मंजूरी मिल गई है और अब जल्द ही काम भी शुरू होने जा रहा है।

ये भी पढे़ंः Noida: एक बोतल से कैसे हुआ Rave Party का भंडाफोड़..पढ़िए स्पेशल स्टोरी

Pic Social media

दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट सेवा

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसी साल के आखिरी तक नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। जाहिर सी बात है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले बिजली की व्यवस्था होनी है। इसको लेकर पूरी तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी के साथ यमुना प्राधिकरण ने भी काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: प्लॉट की रजिस्ट्री का आख़िरी मौक़ा

जानिए कहां पर बनाए जाएंगे सबस्टेशन

अरुणवीर सिंह ने आगे जानकारी दी कि टाटा कंपनी के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 10 मेगावाट का पावर हाउस बनाया जाएगा। इसके साथ ही 10 मेगावाट का सोलर पैनल की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 33-33 केवी के सबस्टेशन तैयार किए जाएंगे। बाद में उनकी क्षमता बढ़ाकर 220-220 केवी कर दी जाएगी। फिलहाल जहांगीरपुर से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली की सप्लाई हो रही है। सीईओ ने कहा कि टाटा कंपनी को लाइसेंस मिल गया है। आने वाले कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। टाटा कंपनी के द्वारा बिजली सप्लाई की जाएगी। इसी के साथ सभी प्रकार का मेंटेनेंस टाटा कंपनी के द्वारा ही किया जाएगा।