Bhangel Elevated Road

Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

दिल्ली NCR
Spread the love

Noida News: भंगेल एलिवेटेड को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर बोर्ड बैठक मे एक महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) की चौड़ाई कम करने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की बोर्ड बैठक में हुआ है। इसके लिए दो इमारत तोड़ने के लिए भी सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर पर धू धू कर जली कार..देखिए वीडियो

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुया यह फैसला

बता दें कि अब भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) की चौड़ाई में बदलाव होगा और इस परियोजना का उद्देश्य छलेरा से फेस टू तक के मार्ग पर वाहनों की समस्या का हल करना है। निर्माण योजना के मुताबिक, रोड की चौड़ाई को आधा मीटर तक कम कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ये कटौती कुल मिलाकर 90 मीटर की लंबाई तक होगी। इसके बाद रोड की चौड़ाई सही हो जाएगी। इसके साथ ही सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स प्रोजेक्ट को भी बोर्ड में लाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की कास्ट में लगभग 10 करोड़ रुपये का वेरिएशन होना है।

ये भी पढ़ेंः Noida: बोटैनिकल गार्डन से 142 तक दौड़ेगी मेट्रो..इन इलाक़ों की होगी चाँदी

जानिए कितना आएगा खर्च

भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) सेक्टर-41 आगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बनाया जा रहा है। भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसके निर्माण में भंगेल में स्थित दो इमारत आड़े आ रही हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण की तैयारी है कि लगभग 90 मीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम कर दी जाए।

तोड़ी जाएगी इमारत

पहले प्राधिकरण ने कहा था कि सिर्फ एलिवेटेड के स्ट्रक्चर को जगह देने के लिए तोड़फोड़ की जाएगी। ऐसा करने पर दोनों इमारत लगभग ढ़ाई मीटर टूट रही थीं। अब इतजाम यह है कि यहां पर कम तोड़फोड़ करने के लिए लगभग 90 मीटर की लंबाई में आधा मीटर चौड़ाई दोनो ओर से कम कर दी जाएगी। इसके साथ ही लगभग डेढ़ फीट तक इमारत के एक हिस्से को तोड़ा जाएगा। जिससे उसके स्ट्रक्चर और एलिवेटड दोनो के स्ट्रक्चर पर कोई फर्क न पड़े।