Noida News: अगर आप भी नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास में फ्लैट या प्लॉट लेना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास घर बसाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) बहुत जल्द ही फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी देने जा रहा है। यीडा 22 जून को बोर्ड बैठक है। इसमें 10 हजार से अधिक फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी मिल सकती है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्राधिकरण एक बार फिर 60 व 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का निर्णय लिया है। योजना में चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना है। लेकिन अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से फाइनल नहीं हुई है। यह प्लॉट सेक्टर 18, 20 में होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..आपके बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़!
कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भी होगा प्लॉट
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6 हजार प्लॉट की आवासीय योजना लाने वाली है। आम लोगों के लिए भी लगभग 2500 प्लॉटों की आवासीय योजना आनी है। छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण 300 वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकाल सकता है। इसमें 450 प्लॉट शामिल होने होने की संभावना है। इससे पहले प्राधिकरण ने 2018 में छोटे आकार के प्लॉट की योजना निकाली थी।
ये भी पढ़ेंः महागुन मंत्रा-2 के हुनरमंद बच्चे..वीर शिवाजी की तस्वीर बनाई
एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा
यमुना प्राधिकरण फ्लैट और प्लॉट की स्कीम (Flat and Plot Scheme) के साथ ही एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी तैयारी में है। प्राप्त सूचना के अनुसार सेक्टर-9 में एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनेगा। बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले 21 को बोर्ड बैठक होनी थी लेकिन चेयरमैन की व्यस्तता के कारण इसकी तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई। अब बैठक 22 जून को होगी।