Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने पानी की बर्बादी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 प्रमुख आवंटियों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क (Knowledge Park) में केस दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही 2 अन्य परियोजनाओं पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की यह कार्रवाई भूजल दोहन को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर की गई है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा की इस सोसायटी में गंगाजल आते ही रेजिडेंट्स के चेहरे खिले..देखिए कैसे हुआ स्वागत
बोरवेल का कर रहे थे प्रयोग
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर-153, 154 और 156 में आवंटित प्लॉटों के मालिकों द्वारा अवैध रूप से पंप लगाकर डी-वाटरिंग कर रहे थे। नियमानुसार, आवंटियों को निर्माण कार्य और कंपनी के उपयोग के लिए एसटीपी से शोधित जल का ही उपयोग करना चाहिए, जो उन्हें पांच रुपये प्रति हजार लीटर की दर से मिलता है। लेकिन, यह पाया गया कि आवंटी एसटीपी के जल का उपयोग न करके अवैध रूप से बोरवेल के पानी का प्रयोग कर रहे थे।
ये भी पढे़ंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास फिर निकली प्लॉट स्कीम..इन सेक्टर में बना सकेंगे घर
इन पर हुई कानूनी कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि के बाद नोएडा प्राधिकरण ने Uniexcel Developers Pvt. Ltd., Vextec Condominum Pvt. Ltd., Montree Attire Pvt. Ltd., Jam Vision Tech Pvt., King Paceinformation Pvt. Ltd. और Motherson Sumi Infotech & Design Ltd के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्राधिकरण के कर्मचारियों को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।