नोएडा के इस बिल्डर की ‘चालाकी’ पर प्राधिकरण का ‘हथौड़ा’

दिल्ली NCR
Spread the love

कई बार ज्यादा समझदारी नुकसान पहुंचती है। खबर नोएडा सेक्टर 76 की एम्स गार्डेनिया सोसायटी से है। जिसके बिल्डर पर आरोप है कि उसने ले-आउट प्लान में छेड़छाड़ कर अतिक्रमण किया और तमाम दुकानें बनाकर लोगों को बेच दिया। ख़बर सामने आते ही नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल छह और नियोजन विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर-75 स्थित एम्स गार्डेनिया बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की।

सौ. सोशल मीडिया
सौ. सोशल मीडिया

इस दौरान सोसाइटी के अंदर ले आउट प्लान से छेड़छाड़ कर तैयार की गई 10 दुकानों को ध्वस्त किया। इन दुकानों पर कार्रवाई को लेकर पिछले लंबे समय से सोसाइटी की एओए अध्यक्ष नवीन मिश्रा की ओर से नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की जा रही थी कि बिल्डर ने ले आउट प्लान में छेड़छाड़ कर हाइराइज टावरों के नीचे अवैध रूप से दुकानों को बना लिया है। इसके बाद नियोजन विभाग की टीम ने लेट आउट के आधार पर सर्वे किया।

कई बार बिल्डर को अवैध निर्माण स्वत: ध्वस्त करने को कहा गया, लेकिन बिल्डर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही दुकानों को अतिक्रमण को साफ नहीं किया। ऐसे में एक माह पहले नोएडा प्राधिकरण की ओर से सोसाइटी में कार्रवाई की गई थी, जिसमें तोड़ी तोड़फोड़ कर दुकानों को खाली करने का समय दिया गया, जिससे दुकानदार अपना सामान दुकानों से बाहर निकाल सके, दी गई मियाद पूरी होने के बाद बुधवार को दोबारा से कार्रवाई की गई।

READ: Aiims-gardenia-Greater noida west news-noida news-khabrimedia-latest news- encroachment-shop broken