उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: सुपरटेक बिल्डर का एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा के होम बायर्स (Home Buyers) ने सुपरटेक बिल्डर (Supertech Builder) पर करीब सवा सौ करोड़ का फ्रॉड करके का आरोप लगाया है। इन बायर्स को इस ठगी का तब पता चला जब इनके पास एडीएम का लेटर आया। लोगों का कहना है कि लगभग 75 बायर्स के साथ धोखाधड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि वो सब इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority), बिल्डर और प्रशासन से मिल चुके हैं। इसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि वो अब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलेंगे और अपनी समस्या उनको बताएंगे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR वालों को जाम से राहत दिलाने वाला फॉर्मूला आ गया
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में एयर ट्रेन..चंद सेकेंड में तय होगा घंटों का सफ़र
सुपरनोवा के होम बायर्स का कहना है कि बिल्डर ने उनके एक ही फ्लैट्स को दो-तीन बार बेच दिया है और रजिस्ट्री होने नहीं देता है। हर फ्लैट से बिल्डर को 20 से 21 लाख रुपये का फायदा होता है। जिसके कारण बिल्डर एक ही फ्लैट को बार-बार बेच रहा है और ये पहले जो फ्लैट्स बेचे है वो किसी और को नहीं उनके ही अपने आदमी हैं। पहले लैंडर से अपनी ईएमआई चुकाया नहीं दोबारा से ईएमआई उठा ली। अब पहले वाला लैंडर हमारे ऊपर दबाव बना रहा है और एडीएम के नोटिस के बाद हमे पता चला कि हमारे फ्लैट्स को दूसरे किसी और ने भी खरीदा हुआ है।
सड़कों पर उतरे होम बायर्स
फ्लैट बायर्स ने कहा कि इस बारे में हमने जब बिल्डर के पास गए तो उसने बताया कि हां हमने ये प्रोफ़ाइल फ्रॉड किया है। लेकिन किसी को उजागर मत करो हम सब मिलकर सेटलमेंट कर लेंगे आपको आपका फ्लैट्स कही नहीं जाएगा आपको ही मिलेगा। सोसाइटी के AOA प्रेसिडेंट पंकज कौशिक, बायर्स मीरा आरिफ अली और बायर्स राहुल आहूजा ने बताया कि कुल इस सोसाइटी में 75 बायर्स है। जिसके साथ ये फ्रॉड बिल्डर ने किया है। फ्राड को लेकर हमने प्राधिकरण, पुलिस, डीएम और बिल्डर को अवगत करा दिया है। जल्द ही हम सीएम योगी से मिलेंगे और समस्या से अवगत कराएंगे ताकि बिल्डर के खिलाफ शासन प्रशासन ठोस कदम उठा सके। इन्होंने बताया कि सुपरनोवा में करीब सवा सौ करोड़ रुपए का बायर्स के साथ बिल्डर ने फ्रॉड किया है।