Noida: विला के साथ Lamborghini फ्री, पढ़िए इस खास ऑफर की पूरी डिटेल
Noida News: अगर आप नोएडा में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा में घर खरीदने वालों को ऐसा गिफ्ट मिल रहा है जो आम लोगों के लिए सपने जैसा ही है। नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर्स (Property Dealers) के अनुसार उनके प्रोजेक्ट में प्रत्येक विला (Villa) खरीदने वाले को एक लेम्बोर्गिनी कार फ्री में दी जाएगी। यह खबर ट्विटर ‘X’ पर शेयर की गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसके चर्चा होने लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: फ्लैट ख़रीदारों को अथॉरिटी ने वाक़ई अच्छी खबर दे दी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है पूरा मामला
प्रमुख रियल एस्टेट सलाहकार गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस अनूठी पेशकश शेयक की है। उनके मुताबिक प्रत्येक विला की कीमत 26 करोड़ रुपये से शुरू होती है। जिसके साथ लगभग 4 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी (Mborghini Urus SUV) फ्री में दी जाएगी। यह मूल्य केवल विला का है। खरीदारों को अतिरिक्त सुविधाओं के लिए और भी पैसे देना होगा। कार पार्किंग (Car Parking) के लिए 30 लाख रुपये पावर बैकअप के लिए 7.5 लाख रुपये और गोल्फ कोर्स की तरफ देखने वाले विला के लिए 50 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। क्लब मेंबरशिप लेने वालों के लिए 7.5 लाख रुपये और खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority का फ़्लैट ख़रीदारों को दिवाली गिफ़्ट
सोशल मीडिया पर आ रहे खूब कमेंट्स
इस खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। कई यूजर्स ने इस पेशकश पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि होम लोन की ब्याज दर पर ईएमआई में लेम्बोर्गिनी खरीदने का यह एक नया तरीका है! विशेषज्ञों का कहना है कि यह पेशकश लक्जरी रियल एस्टेट मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह ऑफर कब तक चालू रहेगा।
लक्जरी लाइफस्टाइल और प्रीमियम आवास दोनों एक साथ
इस प्रोजेक्ट ने क्षेत्र में हाई-एंड रियल एस्टेट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क ला दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह अनूठी मार्केटिंग रणनीति उन संभावित खरीदारों को आकर्षित करने का प्रयास है, जो लक्जरी लाइफस्टाइल और प्रीमियम आवास दोनों की खोज में है।