उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: अगर आप फ्लाइट से यात्रा करने के शौकीन हैं और कम दामों में फ्लाइट का टिकट चाहते हैं तो यह खास ख़बर आपके ही लिए है। यूपी (UP) के नोएडा (Noida) में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से फ्लाइट का किराया दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (IGI) की तुलना में काफी सस्ता होगा। खबर के मुताबिक अधिकांश फ्लाइट के टिकटों पर 1000 से 1500 रुपये की बचत हो सकेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यूपी में एटीएफ वेट चार्ज केवल 1 प्रतिशत लगेगा जो कि दिल्ली (Delhi) में 25 प्रतिशत तक लगता है। यह चार्ज कम होने के कारण जेवर में तैयार हो रहे एयरपोर्ट से हवाई सफर लोगों को सस्ता पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने पहले ही कह रखा है कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन से 65 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे।
ये भी पढे़ंः गाज़ियाबाद के बाद मुरादनगर से मेरठ जाएगी रैपिडेक्स..ये है डिटेल
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर आ गई
जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिवाली तक करीब एक हजार मजदूर और लगाने की तैयारी है जिससे काम को और तेजी से किया जा सके। दूसरी तरफ एयरपोर्ट से हाईस्पीड कनेक्टिविटी देने के विकल्पों पर भी लगातार मंथन चल रहा है। दिल्ली के आईजीआई से कनेक्टिविटी देने के लिए हाईस्पीड मेट्रो की डीपीआर होल्ड कर दी गई है और अब RapidX (नमो भारत) से हाई स्पीड कनेक्टिविटी पर भी विचार चल रहा है।
नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली स्थित आईजीआई से नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी देना इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जेवर से फ्लाइट का टिकट सस्ता मिलेगा। ऐसे में तमाम यात्री ऐसे होंगे जो कि आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिए नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट आएंगे। इसका एक कारण तो टिकट सस्ता होना रहेगा और दूसरा कारण ज्यादा फ्लाइट की उपलब्धता रहेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi