नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: Noida में एक नहीं बल्कि कई सारे मॉल ऐसे मिल जाएंगे, जहां दूर दूर से लोग शॉपिंग करने और घूमने आते हैं। लेकिन बताते चलें कि अब आपको जल्द ही नोएडा में भारत का सबसे बड़ा और ऊंचा मॉल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida वाले दें ध्यान..ये है चार मूर्ति पर जाम हटाने वाला प्लान
ये मॉल 2025 तक भारत में बन जाएगा। मॉल का नाम होगा Saya Status जिसे नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 129 में बनाया जाएगा। और इसकी कुल लागत होगी 2 हजार करोड़ रुपए।
ये भी पढ़ें: Uttrakhand-मनाली जाने वाले सावधान! नहीं तो निकल जाएगी जान!
DLF-GIP से कहीं ज्यादा भव्य होगा
साया ग्रुप की तरफ से बनाए जाने वाले ये जबरजस्त मॉल एक बड़े क्षेत्र में फैला होगा जो कि तकरीबन 150 फीट तक ऊंचा होगा। इस मॉल में कुल 9 मंजिल होंगी। हर एक फ्लोर में लग्जरी ब्रांड्स के कई सारे स्टोर्स भी होंगे। कंपनी में मॉल के निर्माण में 2000 करोड़ रुपए का निवेश करने कि बात भी कही है, जो कि कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।
बार और पब भी होंगे यहां
कंपनी 70 प्रतिसत क्षेत्र को अपने पास रखेगी और 30प्रतिसत हिस्सा इन्वेस्टर्स को सेल करेगी। खबर ये है कि रिटेल स्पेस 18 हजार रुपए से 40 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट में बेचेगी। डिजाइन की बात करें तो हाइपरमार्केट ग्राउंड फ्लोर पर होगा। यहां 1600 कारों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्पॉट भी बनाया जायगा। मॉल में नोएडा और दिल्ली के कुछ टॉप के रेस्टोरेंट भी होंगे। यहां कुछ प्रसिद्ध पब और मॉल भी आपको मिल जाएंगे।