Noida News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने जिले के कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 6 सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) के तबादले की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी पवन कुमार (ACP Pawan Kumar) को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा के रूप में नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेंः अगले 6 महीने में बदल जाएगी Noida की सूरत..पढ़िए अच्छी ख़बर
रामकृष्ण तिवारी को मिली ट्रैफिक की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि एसीपी अमित प्रताप सिंह (ACP Amit Pratap Singh) को सहायक पुलिस आयुक्त (द्वितीय) ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए एसीपी रामकृष्ण तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) बनाया गया है। एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ग्रेटर नोएडा क्षेत्र नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफ़र करने वाले मुसाफ़िरों के लिए अच्छी ख़बर आ गई
इसके साथ ही एसीपी रमेश चंद्र पांडेय को मुख्यालय से जोड़ दिया गया है। एसीपी राजकुमार मिश्रा को सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा दिया गया है। ग्रेटर नोएडा में हुए इन बदलावों से उम्मीद है कि गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन और कार्यप्रणाली में अधिक सुधार होगा, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी।