Noida

Noida: पार्किंग में फंस गए 12 लोग..जानिये कैसे हुआ ये सब?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida की इस पार्किंग में 12 लोग फंस गए…जानिए क्या है पूरा मामला

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आए दिन लिफ्ट (Lift) फंसने की घटना सामने आती रहती है। लेकिन इसके बाद भी लिफ्ट फंसने की घटना में कोई कमी नहीं आई है। ताजा मामला सामने आया है नोएडा (Noida) के सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से। आपको बता दें कि मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) की लिफ्ट में रविवार शाम 12 से ज्यादा लोग फंस गए। लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट यूहीं अटकी रही। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना सेक्टर-20 के पुलिसकर्मियों पहुंचे और लिफ्ट (Lift) को दोबारा चालू कर लोगों को बाहर निकाला। आधे घंटे के बाद लिफ्ट से बाहर निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि लिफ्ट ओवरवेट के कारण बंद हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः Noida में धारा 163 लागू..गलती से भी ये काम मत करना!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सेक्टर-18 में 7 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) है। रविवार की शाम को पार्किंग की लिफ्ट में सवार होकर कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब लिफ्ट सेकेंड और थर्ड फ्लोर के बीच पहुंची तो अचानक बंद हो गई। लिफ्ट में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। लोगों ने लिफ्ट में लगा सिक्योरिटी अलार्म बजाया, लेकिन सिक्योरिटी अलार्म (Security Alarm) भी काम नहीं किया। लिफ्ट में कोई हेल्पलाइन नंबर भी नहीं लिखा था। इसके बाद लिफ्ट में मौजूद कुछ लोगों ने अपने घरवालों को तो वहीं कुछ लोग पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट को दोबारा चालू कराकर लोगों को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाला।

ये भी पढे़ंः Delhi Assembly Election: AAP ने जारी कर दी पहले 11 कैंडिडेट की लिस्ट

पुलिस ने ये कहा

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ओवरवेट के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी। लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मामले में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है।