यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम सुहास एल वाई ने 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। इस बाबत स्कूलों को आदेश की कॉपी भी भेज दी गई है।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल संचालकों से अपील की है कि कल जनपद में सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों बंद रखें।
गौरतबल है कि मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों जिसमें झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ शामिल है, में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसके बाद डीएम की तरफ से ये फैसला लिया गया है।