CM Yogi

विकास कार्यों के लिए नहीं ज़मींदोज़ होगा किसी का घर: CM Yogi

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

विकास कार्यों के लिए न टूटे किसी का घर, जरूरत पड़े तो बदल दो नक्शा-CM Yogi

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को बड़ा आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि यूपी के पिपराइच विधानसभा (Pipraich Assembly) के सोनबरसा को 635 करोड़ रूपये वाली पांच विकास परियोजनाओं की सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान और भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए विकास और सुरक्षा मॉडल पर भी विशेष जोर दिया। सीएम ने कहा कि इसका लाभ भविष्य में कई सालों तक मिलता है। उन्होंने कहा कि सोनबरसा के बालापार, टिकरिया से लेकर गांगी तक जिस फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी और आधे घंटे की दूरी सिर्फ पांच मिनट में पूरी हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः CM Yogi की दरियादिली..वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM योगी ने दिए 10 करोड़

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सड़क बनाने में न टूटे कोई मकान-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क बनाने के दौरान कोई भी मकान नहीं टूटना चाहिए भले ही सड़क का नक्शा बदलना पड़ जाए। इसके साथ ही जो भी जमीन अधिग्रहित की जाएगी उसका सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा भी दिया जाए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो मुआवजे का पैसा मिले उससे आप दूरदराज के क्षेत्र में खेत खरीदें और कुछ नया काम भी शुरु करें जिससे की आने वाली पीढ़ी खुशहाल बने। इन विकास परियोजनाओं में प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा को स्मार्ट स्कूल बनाने, इसी ग्राम पंचायत में स्मार्ट पंचायत भवन और बालापार-टिकरिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण और बालापार-टिकरिया-गांगी बाजार मार्ग के फोरलेन में उच्चीकरण और नवीन थाना सोनबरसा के प्रशासनिक-आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के शिलान्यास शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी पर दी बड़ी राहत

पीएम से लेकर राष्ट्रपति सभी गोरखपुर आना चाहते हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ के कहा कि एक दौर वह भी था जब कोई बाहरी व्यक्ति गोरखपुर आना ही नहीं चाहता था और आज राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक गोरखपुर आते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने गोरखपुर आएंगे। इस समारोह में आए हुए लोगों से मुख्यमंत्री ने प्रदेश और गोरखपुर के विकास को लेकर ढेरों चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि उन्होंने युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए दो चरणों में ब्याज मुक्त ऋण (LOAN) देने की व्यवस्था की है, पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण(LOAN) दिया जाएगा। इस व्यवस्था के अनुसार ऋण लेने वाले युवाओं को बैंकों को सिर्फ मूल पूंजी ही वापस करनी होगी। ऋण पर जो भी ब्याज होगा उस राशि का भुगतान यूपी सरकार करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले में हुए विकास की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रामगढ़ताल की ही तर्ज पर चिलुआताल का भी पर्यटन विकास कराया जा रहा है। यह पर्यटन का नया केंद्र बना है और इससे रोजगार की संभावनाएं भी आगे बढ़ेंगी।