Nitish Kumar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) राजधानी पटना (Patna) में इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) बनवाने जा रही है। यह फैसला नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। दरअसल, बिहार सरकार ने पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium) का नए सिरे से निर्माण करवाने का फैसला लिया है। नए सिरे से निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मान्यता प्राप्त संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को स्टेडियम लीज पर सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार (22 अक्टूबर) को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में BCCI से करार (Mou) के प्रारूप को स्वीकृति दी गई।
वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ (Dr. S. Siddharth) ने बताया कि स्वीकृत MoU प्रारूप में प्रविधान किए गए हैं कि स्टेडियम के निर्माण के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA ) से जो करार होगा। वह एक रुपए की दर पर होगा। यह प्रविधान सात वर्ष तक रहेगा। सात वर्ष के बाद लीज की अवधि 30 वर्ष की होगी। इस दौरान जो लाभ होगा उसमें 50 प्रतिशत हिस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और 50 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार को प्राप्त होगा।
30 वर्ष की इस लीज अवधि को आगे और 30 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा। करार के अनुसार एक वर्ष में एक तिहाई निर्माण करना होगा। दूसरे वर्ष में आधा और तीसरे वर्ष में स्टेडियम का नए सिरे से पूरा निर्माण करना होगा।
डॉ. एस सिद्धार्थ (Dr. S. Siddharth) ने बताया कि नए स्वरूप में स्टेडियम के आने के बाद यहां दिन रात छोटे मैच हो सकेंगे। यहां नौ विकेट ग्राउंड होंगे। स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। यहां कुल 76 कॉरपोरेट बॉक्स बनाए जाएंगे जिनमें बैठ मैच देखा जा सकेगा।
इसके अलावा, 250 क्षमता की मीडिया गैलरी भी होगी। स्टेडियम में टेनिस कोर्ट (Tennis court), बास्केट बाल कोर्ट (Basketball Court) के अलावा स्वीमिंग पूल (Swimming Pool), स्पा (Spa) और जिम (Gym) की सुविधा भी होगी। साथ ही यहां 70 कमरों का फाइल स्टार होटल (Five Star Hotel) के साथ ही रेस्टोरेंट और डिनर हाल भी बनेगा। निर्माण पर होने वाले व्यय का भार बीसीए को वहन करना होगा।