Nitish Kumar: Bihar government opened the box of jobs, recruitment will be done on about 40,000 posts.

Nitish Kumar: बिहार सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, करीब 40,000 पदों पर होगी भर्ती

बिहार राजनीति
Spread the love

Nitish Kumar: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, बिहार की नीतीश सरकार ने माध्यमिक (Secondary) और उच्च माध्यमिक (Higher Secondary Schools) विद्यालयों में नियुक्ति का फैसला लिया है। बिहार में तीसरे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 39,391 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 17,018 अध्यापक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे, जबकि 22,373 अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे। आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद माध्यमिक में 17,018 शिक्षकों के एवं उच्च माध्यमिक में 22,373 शिक्षकों के पद शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: सुपौल को सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, 493 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

मिली जानकारी के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) से आरक्षण रोस्टर के साथ माध्यमिक शिक्षकों के 17,018 पदों एवं उच्च माध्यमिक अध्यापकों के 22,373 पदों नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) को भेजा जाएगा। इसके साथ ही राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,061 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी होगी।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों (Principals) की नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद संबंधित पदों को शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर के साथ प्रधानाध्यापकों के सभी 6,061 पद बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला दिवाली गिफ्ट!

बता दें कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गत 8 जून को परीक्षा ली जा चुकी है। वहीं, सरकारी विद्यालयों में तीसरे चरण की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सवेा आयोग द्वारा गत 19 जुलाई से 22 जुलाई तक परीक्षा ली जा चुकी है।