Nitish Kumar: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal) में हुए आतंकवादी हमले में बिहार (Bihar) के तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है और इससे मैं बहुत मर्माहत हूं। मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी।”
मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief MInister Office) द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि सीएम ने जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के शवों को जल्द से जल्द बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है।
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र
आश्रितों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि वे मृतक श्रमिकों के आश्रितों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य लाभों को भी सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
ये भी पढ़ेंः Bihar: ‘बिहार केसरी’ डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत
बता दें कि रविवार (20 अक्टूबर) रात को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकवादियों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में बिहार के तीन श्रमिक – फहीम नासिर (सेफ्टी मैनेजर), मोहम्मद हनीफ और कलीम – की जान चली गई, जबकि पांच अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। घटना से पूरे देश में शोक की लहर है, और सरकार ने मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।