ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ईकोविलेज-1 के निवासियों के तेवर को देखकर सुपरटेक मैनेजमेंट को आखिरकार झुकना पड़ा। आनन फानन में कंपनी के डायरेक्टर/जीएम नीतीश अरोड़ा ईकोविलेज-1 पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिया कि सारी अव्यवस्थाओं को जल्द दूर कर लिया जाएगा।
नीतीश अरोड़ा ने कहा कि ईकोविलेज-1 प्रोजेक्ट का चार्ज उन्होंने ले लिया है। यही नहीं नीतीश अरोड़ा ने ईकोविलेज-1 में ही मीटिंग करने की बात भी कही ताकि सोसायटी की कमियों को दूर किया जा सके।
दरअसल ईकोविलेज में मेंटनेंस के नाम गुमराह करने से परेशान निवासियों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन में 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में लिफ्ट जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं है।
बिल्डिंग के बेसमेंट में दरार आ गई है जिससे जान का खतरा सताने लगा है। बिजली की भी दिक्कत है। ऐसे में हर महीने मेंटनेंस देने के बाद भी अगर सुपरटेक की तरफ से सुविधाएं नहीं दी गई तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।