NIRF Ranking 2024

NIRF Ranking 2024: आ गई TOP 10 Engineering College की लिस्ट

Trending एजुकेशन
Spread the love

शिक्षा मंत्रालय आज NIRF Ranking 2024 लिस्ट की घोषणा कर दी है।

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय आज एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट (NIRF Ranking List) की घोषणा कर दी है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग संस्थानों (Engineering Institutes) में एडमिशन लेते हैं। इसके लिए जेईई परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। जेईई परीक्षा स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट्स को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Engineering College) में एडमिशन मिलता है। इंजीनियरिंग कोर्स खत्म करके बीटेक की डिग्री मिलती है। ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करने का फैसला आसान नहीं होता है। अगर आप भी किसी दुविधा में हैं तो एडमिशन से पहले टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की रैंकिंग चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Career Option After 12th: आर्ट्स से 12वीं के बाद 10 टॉप करियर ऑप्शन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

NIRF Ranking 2024: आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Minister Dharmendra Pradhan) ने NIRF के तहत ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ रिलीज कर दी है। इसमें मेडिकल, मैनेजमेंट, साइंस के साथ ही देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट भी शामिल है। भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में कई आईआईटी शामिल हैं।

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान

NIRF Ranking 2024: NIRF रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बताया गया है। इसका मतलब है कि आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग रिकॉर्ड आदि बेस्ट है।

1- आईआईटी मद्रास (IIT Madras)

2- आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

3- आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

4- आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)

5- आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)

6- आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)

7- आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)

8- आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)

9- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)

10- आईआईटी बीएचयू (IIT (Banaras Hindu University)

ये भी पढ़ेः IIM को टक्कर दे रहा भोपाल का ये कॉलेज..मिल रहा लाखों का पैकेज

Pic Social Media

NIRF रैंकिंग का क्या है आधार?

NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 कई पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसमें टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूजिविटी और परसेप्शन शामिल हैं। सभी संस्थानों को इन स्टैंडर्ड्स के आधार पर रैंक दी गई है। आईआईटी मद्रास लगातार कई सालों से इसमें टॉप पर है।