लखनऊ में खुलेगी देश की पहली Night Safari जानिए क्या होगी खासियत
UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2026 तक उत्तर प्रदेश देश को पहली नाइट सफारी (Night Safari) मिल जाएगी। प्रदेश की पहली नाइट सफारी राजधानी लखनऊ में बनेगी। यह नाइट सफारी देश और दुनिया के प्रकृति प्रेमियों के लिए एक नया गंतव्य होगा। बता दें कि यह दुनिया की पांचवीं नाइट सफारी होगी। सीएम के समक्ष मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी पार्क एवं जू का प्रस्तुतिकरण किया गया।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi: झारखंड में गरजे CM योगी, बोले-UP में लैंड और लव जिहाद करने वालों का कटता है यमलोकपुरी का टिकट
इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि निर्माण कार्य हर हाल में जून 2026 तक पूरा हो जाएगा। नाइट सफारी व जू के लिए वन्य जीवों के लाने की समुचित व्यवस्था शुरू कर दी जाए। नाइट सफारी और जू की इकोनामी के लिए सस्टेनेबल मॉडल तैयार किया जाएं। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि 72 फीसदी एरिया में ग्रीनरी तैयार किया जाए जहां सौर ऊर्जा को प्रकल्पों को भी स्थान दिया जाए।
योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है नाइट सफारी
आपको बता दें कि योगी सरकार की नाइट सफारी (Night Safari) प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके निर्माण के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से अनुमति मिल गई है। जनसंख्या की देखते हुए देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2026 में देश को पहली नाइट सफारी का गिफ्ट मिल जाएगा। नाइट और डे सफारी का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। नाइट सफारी लखनऊ में करीब 900 एकड़ से अधिक में फैली होगी।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath: यूपी के बाहर भी CM योगी का जलवा, 15 दिनों में किए इतनी रैलियां
विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी नाइट सफारी
सीएम योगी के अनुसार कुकरैल नाइट सफारी का निर्माण हो जाने के बाद यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर आ जाने के फलस्वरूप विदेशी पर्यटकों को भी यूपी आने के लिए आकर्षित करेगी। कुकरैल नाइट सफारी परियोजना को राजधानी लखनऊ स्थित अन्य पर्यटन स्थलों से भी जोड़ा जाएगा। नाइट सफारी के 72 फीसदी एरिया को ग्रीनरी में तैयार किया जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम योगी ने दी यह जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि जानवरों को चिह्नित करने, यहां लाने व क्वारंटीन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। कुकरैल नाइट सफारी परियोजना (Kukrail Night Safari Project) के तहत ईको टूरिज्म जोन भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सौर ऊर्जा के प्रकल्पों को स्थान दिया जाए। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया कि यहां क्वारंटीन सेंटर, वेटनरी हॉस्पिटल, पोस्ट ऑपरेशन व ऑपरेशन थियेटर की भी समुचित व्यवस्था हो। यहां कैफेटेरिया, 7 डी थियेटर, ऑडिटोरियम, पार्किंग आदि की भी सुविधा उपलब्ध हो।
सीएम योगी ने कहा कि एडवेंचर जोन के तहत सुपरमैन जिपलाइन, जिप लाइन, आर्चरी, बुरमा ब्रिज, स्काई रोलर, पैडल बोट, फाउंटेन, किड्स एक्टिविटी के लिए जंगल एनिमल थीम, स्काई साइकिल आदि तैयार किया जाए। डे सफारी का विस्तार इसके दूसरे चरण में होगा। बैठक में योगी सरकार के वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, शासन व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जानिए क्या होगी नाइट-डे सफारी की विशेषता
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बनने वाली नाइट सफारी में मुख्य रूप से एशियाटिक लॉयन, घड़ियाल, बंगाल टाइगर, उड़न गिलहरी, तेंदुआ, हॉयना आदि मुख्य आकर्षण होंगे।
नाइट सफारी क्षेत्र में इंडियन वॉकिंग ट्रे, इंडियन फुटहिल, इंडियन वेटलैंड, एरिड इंडिया और अफ्रीकन वेटलैंट (African Wetlant) की थीम पर तैयार किए जाने वाले क्षेत्र प्रमुख आकर्षण होंगे।
पर्यटकों द्वारा नाइट सफारी पार्क के अवलोकन हेतु 5.5 किमी. ट्रामवे और1.92 किमी. का पाथवे माध्यम से किया जाएगा।
कुकरैल वन क्षेत्र में स्थापित होने वाले जू में कुल 63 इनक्लोजर बनाए जाएंगे।
कुकरैल नााइट सफारी परियोजना के अंतर्गत विश्व स्तरीय वन्य जीव चिकित्सालय व रेस्क्यू सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है।
जू को अफ्रीकन सवाना, इनक्रेडिबल इंडिया, इंजीनियर्ड वेटलैंड नामक थीम क्षेत्रों पर विकसित किया जाएगा।
जू में सारस क्रेन, स्वांप डियर, हिमालयन भालू, साउथ अफ्रीकन जिराफ, अफ्रीकन लॉयन व चिंपाजी मुख्य आकर्षण होंगे।