कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
जहां एक तरफ़ दिल्ली एनसीआर में लोग आज यानी मंगलवार को दिन भर उमस भरी गर्मी से बेहाल थे तो वही शाम ढ़लते ढ़लते लोगो को गर्मी से राहत भी मिल गई। जबरदस्त तूफान और बारिश की वजह से पारा अचानक से नीचे चला गया।
ये भी पढ़ें: NOIDA में मेट्रो के आगे कूदा पत्रकारिता का छात्र
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली थी। अगले 24 घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मई के महीने में जिस तरह से बारिश हुई है उससे अब तक सामान्य से दुगुनी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर मई के महीने में 30.7 मिमी बारिश होती है लेकिन अब तक 77.7 मिमी बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में डुप्लेक्स फ्लैट खरीदने का ‘गोल्डन’ मौका
दो दिनों तक खराब रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान दिया है। साथ ही कहा गया कि चार जून तक दिल्ली में लू की स्थिति लौटने की संभावना भी नहीं है। इसके अलावा 40 किमी की तेज रफ्तार हवाओं के साथ बौछारें पड़ेंगी।
READ: weather update-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,