न्यूज़18 के एंकर की ‘घर वापसी’

TV
Spread the love

खबर न्यूज़18 इंडिया से है। जहां बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे अंजीत श्रीवास्तव ने न्यूज़ नेशन के साथ नई पारी की शुरुआत की है। अंजीत को एंकर/डिप्टी एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। ‘न्यूज नेशन’ के साथ अंजीत की ये दूसरी पारी है। 

’साधना न्यूज’ मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ से करियर की शुरुआत करने वाले अंजीत कुछ समय तक ‘4 Real News’ में भी रहे। बाद में अंजीत ‘न्यूज नेशन’ आ गए, जहां वह इस चैनल के प्राइम टाइम शो ‘सबसे बड़ा मुद्दा‘ को होस्ट करते थे।

इसके बाद वह ‘जी मीडिया’ (ZEE MEDIA) से जुड़ गए और करीब सवा साल तक ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) चैनल में बतौर न्यूज एंकर अपनी पारी खेली। ‘जी हिन्दुस्तान’ में वह ’दस का दंगल’ शो होस्ट करते थे।

 गोरखपुरी अंजीत श्रीवास्तव को खबरीमीडिया की तरफ से नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

READ : Anchor Anjeet-srivastava, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism