Greater Noida

Greater Noida में प्लॉट की नई स्कीम आज से लॉन्च..पढ़िए डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका

Greater Noida News: अगर आप भी राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्लॉट खरीदारों (Plot Buyers) के लिए शानदार मौका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 5 आवासीय प्लाटों की योजना (5 Residential Plot Scheme) निकाली है। इन 5 प्लॉटों के आवंटित होने पर रिजर्व प्राइस के हिसाब से करीब17 करोड़ रुपये का प्राधिकरण का आमदनी होगी।

ये भी पढे़ंः Supertech Ev1 की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद..पढ़िए पूरी ख़बर

Why are Greater Noida Authority officials in fear?
Pic Social Media

आज से खुल जाएगी विंडो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि इन प्लॉटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। इसके ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध हैं। इनको डाउनलोड कर सकते हैं। इन प्लॉटों के लिए एसबीआई पोर्टल https://etender.sbi के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी इसका लिंक दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आवंटन होते ही मिलेगा पजेशन

इस योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 सितंबर हैं। रजिस्ट्रेशन फीस, ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) और प्रोसेसिंग फीस 05 सितंबर और डॉक्यूमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 09 सितंबर है। खास बात यह है कि प्लॉटआवंटन होते ही इन पर पजेशन भी मिल जाएगा। ये प्लॉट चाई थ्री व चाई फोर में हैं। ये प्लॉट 524, 505, 639, 1026 और 1023 वर्ग मीटर के हैं। इन पांच प्लॉटों से 3718 वर्ग मीटर जमीन आवंटित होगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: फ्लैट खरीदारों को पजेशन नहीं देने के एवज में इन 10 बिल्डरों पर जुर्माना

ग्रेटर नोएडा है बेहतर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ एनजी रवि कुमार के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में हरियाली एनसीआर में सबसे ज्यादा है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी के लिहाज से अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बेहतर है। रिहायश के लिए ग्रेटर नोएडा बहुत बेहतर विकल्प है।

प्लॉटों को जानें एक नजर में

सेक्टर– प्लॉट नंबर –एरिया (एरिया मीटर में)
चाई थ्री –15ए –524
चाई फोर –105 –1026
चाई फोर –9पी –639
चाई फोर –9एन –505
चाई फोर –13एच– 1023