New Noida

विदेश की तर्ज पर बसाया जाएगा न्यू नोएडा..जानिए क्या होगी ख़ासियत?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

New Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब में बसाए जाने वाले न्यू नोएडा को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि न्यू नोएडा बसाने को लेकर जोरों पर तैयारियां हो रही है। न्यू नोएडा (New Noida) को लेकर बड़ा कदम उठाया गया, जिसके अनुसार एक हजार करोड़ के पहले बजट को न्यू नोएडा के लिए मंजूरी मिल गई है। इससे अहम शुरुआत करने में सहायता मिलेगी। जमीन अधिग्रहण न्यू नोएडा (New Noida) के लिए एक बड़ा मामला है, लिहाजा इसे लैंड पूलिंग (Land Pooling) के जरिये किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Noida के जेवर एयपोर्ट के पास प्लॉट, रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर आवेदन की पूरी जानकारी

Pic Social media

यहां बसेगा न्यू नोएडा

आपको बता दें कि न्यू नोएडा (New Noida) जो 203 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाएगा यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब होगा। इसे विदेशी शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सरकार की ओर से मास्टर प्लान 2041 के तहत इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। लखनऊ में हुई नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा शहर के लिए एक हजार करोड़ रुपये की मंजूर मिल गई है। इससे जमीन अधिग्रहण की शुरुआत हो सकेगी और बाकी अन्य महत्वपूर्ण कार्य की भी शुरुआत होगी।

आपको बता दें कि न्यू नोएडा (New Noida) की सीमाएं दादरी और सिकंदराबाद से लगेंगी। इसमें गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर के 84 गांवों के किसानों की 14 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होंगी। न्यू नोएडा भी काफी बड़ा होगा और एक हजार हेक्टेयर ज्यादा जमीन पर बसेगा। नार्थ जोन, सेंट्रल जोन और साउथ जोन के नाम से तीन जोन होंगे। इनकी सीधी कनेक्टिविटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से भी होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में रहने वाले साइबर ठगों से सावधान रहें!

Pic Social Media

तैयार है योजना

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के ने कहा कि न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन अधिग्रहण की विस्तृत रूपरेखा तैयार है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा किया जाएगा। नए शहर की प्रशासनिक गतिविधियां नोएडा प्राधिकरण के तहत ही रहेंगी, शहर को विकसित करने तथा इसका रखरखाव करने का काम इसके हवाले रहेगा।

बनेगा सबसे आधुनिक शहर

आपको बता दें कि न्यू नोएडा को विदेश के आधुनिक शहरों की तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा। हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार की जाएंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की खामियों को इस परियोजनाओं में दूर किया जाएगा। इसमें उद्योगों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें दादरी, नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ते हुए स्पेशल इकॉनोमिक जोन विकसित किया जाएगा।

6 लाख की होगी आबादी

न्यू नोएडा में कॉमर्शियल, पीएसपी इंस्टीट्यूशनल, फैसिलिटी/यूटिलिटी, वाटर बॉडी, ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन भी होगा। न्यू नोएडा की कुल आबादी 6 लाख मानी जा रही है, जिसमें 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होगी। जिनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी , एमआईजी और एचआईजी प्रकार की यूनिट तैयार की जाएंगी। इसके अलावा कुल रेजिडेंस एशल एरिया 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा।

शिक्षा नगरी के रूप में भी जाना जाएगा न्यू नोएडा

न्यू नोएडा औद्योगिक नगरी के साथ-साथ शिक्षा की नगरी के नाम से भी जाना जाएगा। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे। न्यू नोएडा में विश्वविद्यालय कैंपस, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रोफेशनल कॉलेज, नर्सिंग पैरामेडिकल इंस्टीटयूट, इंटीग्रेटेड कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज आदि होंगे। कॉलेजों के लिए 1662 हेक्टेयर जमीन रिजर्व की गई है।

कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर

आपको बता दें कि न्यू नोएडा में तीन टाइप की सड़क का जाल बिछाया जाएगा। कॉलेज को इंडस्ट्री को जोड़ने के लिए डीएनजीआईआर में तीन प्रकार की सड़कों को बनाया जाएगा। पहली आर्टियल रोड जिसकी कुल लंबाई 40.68 किलोमीटर होगी। दूसरी सब आर्टियल रोड 98.34 किमी और तीसरी सेक्टर रोड 126.09 किमी की होगी। सड़कों का यह नेटवर्क न्यू नोएडा के बीच से निकलने वाली लगभग 130 मीटर चौड़ी ग्रिड रोड से जुड़ेगा। यह रोड दादरी से खुर्जा की तरफ जाएगी। खुर्जा के छोर पर इससे दो सड़कें निकलेंगी जो एक खर्जा जाएगी दूसरी जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगी।