New Noida को लेकर प्राधिकरण ने तेज की तैयारी, 4 चरणों में होगा काम
New Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के किसानों की एक बार फिर से किस्मत चमकने जा रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में न्यू नोएडा (New Noida) को बसाने की तैयारी तेज हो गई है। प्राधिकरण ने न्यू नोएडा सिटी के मास्टर प्लान पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। यह तेजी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) द्वारा मास्टर प्लान 2041 (Master Plan 2041) को मंजूरी मिलने के बाद आई है। इस परियोजना पर काम करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में इसके ऊपर तेजी से काम करने के लिए निर्देश दिया गया है। इस बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नियोजन विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः Noida से फरीदाबाद सिर्फ़ 20 मिनट में.. यक़ीन नहीं हो रहा क्या?
4 चरण में होगा न्यू नोएडा का विकास
प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे शहर का विकास कार्य 4 चरणों में साल 2041 तक पूरा होगा। इसी के कारण इसका नाम मास्टर प्लान 2041 रखा गया है। यहां के दादरी-नोएडा-गाजियाबाद-निवेश क्षेत्र का ‘डीएनजीआईआर’ (DNGIR) नाम रखा गया है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हाल ही में 18 अक्टूबर को इस प्लान को मंजूरी प्रदान की है। पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन पर विकास 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य साल 2032 तक पूरा किया जाएगा। तो तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर जमीन पर 2037 कर विकास कार्य पूरा किया जाएगा। चौथे और आखिरी चरण का विकास 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन पर किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
80 गांवों की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर जिले के 80 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी है। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पिछले महीने 26 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक मास्टर प्लान 2041 के लिए जमीन अधिग्रहण जल्दी से जल्दी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे। इसके बाद से ही सोमवार को क्षेत्र के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। साथ ही अब न्यू नोएडा के अंदर आने वाली जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य मंजूर नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida Authority के अफसरों-कर्मचारियों की नींद क्यों उड़ गई?
ईस्टर्न पेरिफेरल के पास ऑफिस
इसके साथ ही न्यू नोएडा में विकास कार्य शुरू करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के पास एक अस्थाई ऑफिस खोला जाना तय किया गया है। हालांकि इसके लिए अभी जगह का चुनाव नहीं किया गया है। वहीं प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के पास उसके कार्यक्षेत्र के हिसाब से अधिकारियों और कर्मचारियों की अभी कमी है। इसे पूरा करने के लिए नए नोएडा के निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की जाएगी।