senior anchor rashid hashmi starts his new journey

नया सफ़र..नई शुरुआत..नए अंदाज़ में सीनियर एंकर Rashid Hashmi

TV
Spread the love

Rashid Hashmi:  नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़(India News) के एग्जीक्यूटिव एडिटर(Executive Editor) और सीनियर एंकर(Senior Anchor) राशिद हाशमी(Rashid Hashmi) को लेकर बड़ी और अच्छी खबर आ रही है। राशिद ने इंडिया न्यूज़ को अलविदा कह कर कई वर्टिकल में एक साथ एक्टिव होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक शारदा यूनिवर्सिटी(Sharda University) में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है।

22 साल से ज़्यादा का मीडिया में अनुभव रखने वाले राशिद एकेडमिक के साथ साथ मेनस्ट्रीम मीडिया में भी एक्टिव रहेंगे। जल्द ही उनके कुछ और बड़े फैसले देश के सामने आने वाले हैं। खबर ये भी है कि इस दौरान वो अपनी किताब भी खत्म करने वाले हैं। टीवी ब्रॉडकास्ट के साथ साथ डिजिटल वेंचर को लेकर भी कुछ अंदर की खबर जल्द ही सामने आ सकती है।

इंडिया न्यूज में राशिद हाशमी का कार्यकाल शानदार रहा। पहले 10 साल और दूसरी पारी में लगभग 5 साल में राशिद ने ITV नेटवर्क में जबरदस्त काम किया। टॉप मैनेजमेंट से लेकर न्यूजरूम के साथी उनके काम के कायल रहे। खबरों की समझ, खबर पर पकड़, खबर पर स्टैंड लेना राशिद हाशमी की पहचान है। कुछ दिन पहले ही ITV ने उन्हें प्रमोट करके इंडिया न्यूज यूपी के डिजिटल वर्टिकल का हेड भी बनाया था।

राशिद इंडस्ट्री के उन चंद चुनिंदा लोगों में से हैं जो अपना शो खुद डिजाइन करते हैं, आउटपुट की जिम्मेदारियां संभालते हैं और डिजिटल इंटीग्रेशन में मजबूत हैं। स्वभाव और जुबान से शालीन राशिद की पहचान न्यूजरूम में उतने ही अग्रेसिव तरीके से काम करने की है। टीवी शो के अलावा राशिद का डिजिटल शो ‘राजनीति का भौकाल’ भी सुपरहिट रहा। उनके करियर की पहचान ये है कि उन्होंने काम से खुद की पहचान बनाई, कभी विवादों में नहीं रहे और संभवत: सबसे कम उम्र में चैनल के एडिटर-इन-चीफ के पद तक भी पहुंचे।

गौरतलब है कि राशिद FM NEWS के एडिटर-इन-चीफ भी रह चुके हैं। राशिद हाशमी ने मजबूत काम के साथ इंडिया न्यूज में खुद की छवि भी बहुत अच्छी रखी। आज भी न्यूजरूम के साथी उन्हें बहुत याद करते हैं। एंकर, रिपोर्टर, एग्जीक्यूटिव एडिटर, प्रोफेसर- इन सभी भूमिकाओं में राशिद हाशमी के काम को खूब सराहा गया। ग्राउंड रिपोर्टिंग और बड़े इंटरव्यूज करके एक अलग पहचान बनाने वाले राशिद, डिजिटल मीडिया प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में भी उतने ही एक्टिव रहे हैं।

इंतजार कीजिए, जल्द ही कुछ और बड़े फैसले से अवगत कराने वाले हैं राशिद। हालांकि उनका इशारा कुछ बड़ा और राष्ट्रवादी करने का है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से राशिद हाशमी को नए सफ़र के लिए शुभकामनाएं।