‘एनडीटीवी’ (NDTV) के पूर्व ग्रुप एडिटर श्रीनिवासन जैन ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। श्रीनिवासन बतौर कंसल्टिंग एडिटर ‘न्यूज24’ जॉइन कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बारे में जैन ने एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में उन्होंने बताया है कि न्यूज़ की दुनिया में वापसी को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। यहां पर वह ‘डेटलाइन इंडिया’ (Dateline India) नाम से रिपोर्ताज और इंटरव्यू आधारित वीकली शो होस्ट करेंगे। बता दें कि जॉइनिंग के पहले दिन ही उन्होंने फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा खास इंटरव्यू भी किया।
श्रीनिवासन जैन के साथ खास बातचीत में राजदूत अदनान अबू अलहैजा कहा कि इजरायल गाजा के अस्पताल पर अटैक प्लान कर चुका था। इसके लिए कई बार धमकी दी जा चुकी थी। अलहैजा ने इस हमले को नरसंहार करार दिया। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों पर हमले को किसी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने आतंकवादी समूह हमास का नाम लिए बिना इजरायल पर हमले की निंदा की।