ख़बर ज़ी मीडिया(Zee Media) से आ रही है। पत्रकार अमित सिंह ने नेटवर्क के डिजिटल विंग में बतौर एडिटर (लैंग्वेजेज) जॉइन किया है। अमित सिंह इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में डिजिटल टीम के हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने अमित को नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी है।
ये भी पढ़ें: Star Sports को सीनियर प्रोड्यूसर चाहिए
बता दें कि अमित की ‘जी’ समूह के साथ उनकी यह दूसरी पारी है। पूर्व में उन्होंने ‘तहलका’, ‘द वायर’, ‘द प्रिंट’, ‘न्यूजक्लिक’ जैसे संस्थानों में लंबे समय तक ग्राउंड रिपोर्टिंग की है।
यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमित इंडिया डेली लाइव से पहले ‘आजतक’ से जुड़े हुए थे। ‘आजतक’ से पहले वह ‘जी हिन्दुस्तान’ में थे, जहां वह वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह की टीम का ही हिस्सा थे और यहां भी वह डिजिटल हेड के तौर पर कार्यरत थे। अमित सिंह को वर्ष 2017 में रामनाथ गोयनका समेत कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से अमित सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।