santosh pathak sharad sharma quits

Media के 2 दिग्गज पत्रकारों की नई शुरुआत

TV दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

बड़ी ख़बर Media से आ रही है। करीब दो दशकों से पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शरद शर्मा और संतोष पाठक ने अपने अपने संस्थान को अलविदा कह दिया है। शरद शर्मा पिछले 17 सालों से एनडीटीवी(ndtv) से जुड़े हुए थे वहीं संतोष पाठक जो कि IANS से जुड़े हुए थे उन्होंने भी संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

2005 में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाले संतोष पाठक साल 2021 में IANS से जुड़े थे। इसके पहले संतोष पाठक ANI और ज़ी मीडिया से भी जुड़े थे। संतोष पाठक बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पीएमओ कवर किया करते थे।

बताया जा रहा है शरद शर्मा और संतोष पाठक, दोनों को ही उनके संस्थान में काम करने में कई तरह की परेशानी आ रही थी इसलिए उन्होंने डिजिटल मीडिया पर अपना अलग-अलग वेंचर शुरू किया है।

संतोष पाठक और शरद शर्मा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।