नोएडा एक्सटेंशन में ‘नेफोवा’ की ‘जनता की थाली’

दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

अपने सामाजिक सरोंकारों के जरिए अलग पहचान बनाने वाले संगठन नेफोवा(NEFOWA) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। संगठन नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले कमजोर तबके और जरुरतमंदों के लिए लगातार काम कर रहा है। महज 5 रुपए में हर रविवार एक मूर्ति चौक पर जनता की थाली कार्यक्रम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी एक मूर्ति चौक पर आज नेफोवा फाउंडेशन के द्वारा संचालित जनता की थाली लगाई गई। जिसमें महज 5 रुपए में सभी नागरिकों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया। आज के मैन्यू में कढ़ी पकोड़े,चावल एवं सलाद को रखा गया था.  

आपको बता दें जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में भोजन दिया जाता है जिससे उनके कुपोषण को दूर किया जा सके।आज लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने जनता की थाली का स्वाद चखा.

इसके पीछे का एक बड़ा मकसद और भी है। दरअसल हर रविवार के लोग फ्लैट देखने के लिए नोएडा एक्सटेंशन का रुख करते हैं। लेकिन आसपास कोई सुविधा नहीं होने की वजह से ना तो उन्हें खाना मिल पाता है और ना ही पीने का शुद्ध पानी। नेफोवा ने लोगों की इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए ये सेवा शुरू की है।

इसका सबसे ज्यादा लाभ मजदूर वर्ग के लोग भी उठा रहे हैं। नेफोवो के इस शानदार पहल की हर जगह तारीफ हो रही है।

READ: NEFOWAJanta ki thaliNoida ExtenstionEk-MurtiSocial Workkhabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-