Kolkata Doctor Case: Nefowa Protest : कोलकाता के आर.जी. कर (RG KAR) सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पूरा देश द्रवित और आक्रोशित है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ-साथ आम जन भी देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
मरहूम डॉक्टर को न्याय मिले, दोषियों को फांसी हो, इसके लिए सामाजिक संगठन नेफोवा(NEFOWA) ने भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हनुमान मंदिर चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर इसका पुरज़ोर विरोध किया गया। नेफोवा ने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इस मौके पर नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, उमेश तिवारी समेत नेफोवा के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
इस मार्च में ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की तमाम सोसायटी की महिलाएं-पुरुष भी शामिल हुए और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। स्थानीय लोगों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई और कहा कि भारत में कठोर कानून बनने चाहिए ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।